तेलंगाना के डीजीपी को सस्पेंड करने का आदेश, कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर जाकर की थी मुलाकात

0 101

नई दिल्ली, 4दिसंबर। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) अंजनी कुमार को निलंबित करने का रविवार को आदेश दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी हार गई है. मुख्यमंत्री केसीआर को बड़ा झटका लगा है. वहीं, कांग्रेस की बल्ले-बल्ले हो गई है. दक्षिण भारत में कांग्रेस की ताकत बढ़ी है.

सूत्रों से मिली जानने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई इसलिए की क्योंकि राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ डीजीपी ने मतगणना के बीच हैदराबाद में कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष एवं पार्टी उम्मीदवार अनुमूला रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें फूलों का एक गुलदस्ता भेंट किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.