राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया नया वीडियो, यहां जानें कितना तैयार हुआ रामलला का मंदिर

0 103

नई दिल्ली, 27अक्टूबर। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है. पीएम मोदी अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एक दिन पहले ही PM मोदी से मुलाकात कर उन्हें रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रित किया. इन सबके बीच मंदिर ट्रस्ट ने गुरुवार को एक VIDEO जारी कर दिखाया है कि अब तक मंदिर का कितना निर्माण हो चुका है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वीडियो जारी कर लिखा, ‘500 वर्षों के संघर्ष की परिणति.’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंदिर कितना भव्य है. मंदिर का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. उसके दीवारों पर शानदार नक्काशी नजर आ रही है. वर्कर दिन-रात इसके लिए मेहनत कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.